वेजाइना में जलन होने के कारण, जानें छुटकारा पाने के घरेलू उपाय | Boldsky

2020-09-30 19

महिलाओं की योनि में खुजली या जलन होने का मतलब हो सकता है कि उन्‍हें यीस्‍ट इंफेक्‍शन हो, जो कि एक सामान्य बात है। आंकड़ों के अनुसार, 4 में से 3 महिलाएं अपने जीवनकाल में कम से कम एक बार इसका अनुभव जरूर करती हैं। संक्रमण के साथ वजाइना में दर्द, झुनझुनी और तेज खुजली होती है, जो बेहद असहज होती है। महिलाओं में वजाइनल बैक्टीरियल इंफेक्शन सबसे अधिक 25 से 35 की उम्र के बीच होता है। योनि में खुजली कई कारणों से हो सकती है जैसे कि योनि का सूखापन, साफ-सफाई न रखना, कैमिकल वाली चीजों का यूज करना या फिर खराब रेजर का उपयोग करना। आइये जानते हैं वेजाइना में खुजली की समस्‍या को किस प्रकार से दूर किया जा सकता है।

#PrivatePartMeinJalanHoToKyaKaren #PrivatePartMeinJalanKeUpay

Free Traffic Exchange

Videos similaires